
तमन्ना है मेरे मन की,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हर पल साथ तुम्हारा हो..
जितने भी साँसे चले मेरी,
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो…

हर बात “हद” में अच्छी लगती है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मगर तुम “बेहद” अच्छी लगती हो..

दूर न होना मुझसे कभी तुझ पर ऐतबार बहुत है,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मेरा दिल तेरे प्यार का तलबगार बहुत है..
एक तेरा ही चेहरा मेरी आँखों में है बसा,
ये सच है मेरी जान कि मुझे तुझसे प्यार बहुत है…

जब ठिकाना ही तुम हो..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तो खुशियाँ दुनिया भर में कहाँ ढूंढें…

होंगी लाखों महफिलें इस जहान् में..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मगर तेरे साथ जैसा सुकून कहीं और नहीं…

इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊँ तुम्हें..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुम्हें दिल में रखकर भी मेरा दिल नहीं भरता…

साँसें मेरी,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
जिंदगी भी मेरी,
और मोहब्बत भी मेरी..
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी..

तुम्हें पाकर मेरे सपने सच हो गए..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
कभी तुम अजनबी थे,
आज मेरे अपने हो गए…

सामने बैठे रहो,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
दिल को करार आयेगा..
जितना देखेंगे तुम्हें,
उतना ही प्यार आयेगा…

हर पल में तुम,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हर क्षण में तुम..
मेरे लिए रास्ता भी तुम,
मंजिल भी तुम…
Nice 🙂