मैं कैसे समझाऊँ तुम्हें अपनी चाहत का इशारा..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
अब धडकनें भी तुम्हारी हो गई है और दिल भी तुम्हारा…
मुश्किल भी तुम हो,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हल भी तुम हो..
होती है जो दिल में,
वो हलचल भी तुम हो…
इतने बड़े जहान् में मेरा भी छोटा सा एक संसार है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
एक मैं हूँ , एक दिल है और एक मेरा दिलदार है…
दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते हैं..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते हैं…
जब कोई तुम्हें शिद्दत से चाहे,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तो उसको संजो लेना..
जिंदगी में बार-बार नहीं मिलते,
ये टूटकर चाहने वाले…
महज जुनून नहीं..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मेरा सुकून भी हो तुम…
काश ! तुम पूछो कि तुम मेरे क्या लगते हो..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मैं गले लगाऊँ और कहूँ,
सब कुछ…
कुछ सोचने बैठूँ तो तेरा ही ख्याल आता है,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
कुछ बोलना चाहूँ तो तेरा ही नाम आता है..
कब तक छुपाऊँ अपने दिल की बातों को,
तेरी हर बात पर मुझे प्यार आता है…
कुछ लोग एक साथ ही अच्छे लगते हैं..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
जैसे हम और तुम…
जी भरकर देखना है तुम्हें,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
ढेर सारी बातें करनी है..
मिलकर कभी खत्म न हो,
तुमसे ऐसी मुलाकात करनी है…
Nice 🙂