जाने तुझे कैसा ये हुनर आता है,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हर वक्त मेरे दिलोदिमाग पर छा जाता है..
मैं तेरे ख्यालों से बचकर जाऊँ कहाँ,
तू तो मेरी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है…
होगी हजार शिकायतें हमको तुमसे..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
पर उससे भी ज्यादा प्यार है तुमसे…
बस यूँ ही तुम मेरे खुश रहने की वजह बने रहना..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
जिंदगी में न सही, मगर मेरी जिंदगी बने रहना…
बदलेंगे नहीं जज्बात मेरे तारीखों की तरह..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुम्हें प्यार करने की ख्वाहिश उम्र भर रहेगी…
मेरी साँस, मेरी धड़कन, मेरी जान हो तुम..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
प्यार की शुरुआत हूँ मैं, और अंजाम हो तुम…
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हम नजर में बसाकर इंतजार करेंगे…
वो मुझसे मेरी पसंद के बारे में पूछती है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
कैसी पागल है, खुद अपने बारे में पूछती है…
तुम पढ़ती हो इसलिए लिखता हूँ..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
वरना में तो महसूस करके भी जी लेता हूँ…
जताने का हक छीना जा सकता है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मगर चाहने का हक भला कौन छीन पाया है…
होश में इश्क कहाँ..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
और इश्क में होश कहाँ…
Nice 🙂