लम्हों का ये इश्क नहीं,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
सदियों की ये मोहब्बत है..
कैसे होगी कोई शिकायत तुमसे,
हर साँस को तेरी चाहत है…
तसल्लियाँ किसे चाहिए जनाब..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मुझे तो पल भर भी तुम्हारा साथ कबूल है…
इजाजत लेकर जो दिल में आए,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
उसे प्यार नहीं कहते..
प्यार तो वो है,
जो न चाहते हुए भी दिल में बस जाए…
प्यार है जो मुझसे,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तो खुलकर बताइये..
संकोच न कीजिए,
मुझ पर पूरा हक जताइये…
डॉक्टर ने दवा में लिखा है सिर्फ तुम्हारा ही नाम..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
अब तो इस दवा से ही मिलता है मेरे दिल को आराम…
हर ख्वाब, हर खयाल में हो तुम,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम..
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम,
मैं अगर जिस्म हूँ तो मेरी जान हो तुम…
जी चाहे दुनिया की हर एक फिक्र भुलाकर..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं अपने पास बिठाकर…
पता है सुकून क्या है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुमको एक झलक देखना…
कैसे असर करेगी दवा हकीमों की..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
जब सारी तकलीफों का इलाज सिर्फ तुम हो…
तेरे साथ खामोश रहूँ, तो भी बातें पूरी हो जाती है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुझमें, तुझसे, तुझ पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है…
Nice 🙂