Romantic Love Shayari – Heart Touching Lovely Shayari (दिल छूने वाली प्यार भरी शायरी)

शिकायत होगी तो खुद से ही होगी..
तुमसे तो मुझे हमेशा प्यार ही होगा…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

हमारे शब्दों से बहकने की शिकायत न करिये जनाब..
इन शब्दों में नशा तुम्हारे इश्क का ही तो है…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

न तुमसे नजर मिली,
न ही दीदार हुआ..
बस दिल से दिल मिला,
और प्यार बेशुमार हुआ…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

दिल भी न जाने किस तरह से ठगता चला गया..
कोई अच्छा लगा, और बस लगता चला गया…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

तुम्हारे इश्क के रंग ओढ़कर ही तो मैं खुशनुमा हूँ..
तुम ही तुम तो हो मुझमे, मैं खुद में कहाँ हूँ…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

प्यार न हुआ कोहरा हो जैसे..
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

आते हैं तुमको सारे जादू कमाल के..
ले गए हो मुझको मुझ ही में से निकाल के…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

सौ गजलें लिख डालूँ ,
तेरे एक दीदार पर..
मुकम्मल है मेरी दुनिया,
तेरे ही प्यार पर…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

मुझसे मत पूछा कर ठिकाना मेरा..
तुझमें ही लापता हूँ कहीं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

कुछ चीजें दिल को सुकून देती है..
तुम्हारा चेहरा उसमें सबसे पहले आता है…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

1 thought on “Romantic Love Shayari – Heart Touching Lovely Shayari (दिल छूने वाली प्यार भरी शायरी)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *