Romantic Love Shayari – Heart Touching Lovely Shayari (दिल छूने वाली प्यार भरी शायरी)

वजह नहीं चाहिए तुम्हें सोचने की..
तुम वो ख्याल हो, जो मुझमें से कभी जाता ही नहीं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

मैं शब्द, तुम अर्थ..
तुम बिन मैं व्यर्थ…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

जब डुबो दिया है इश्क के समंदर में,
तो मुझे किनारा भी चाहिए..
अब जिंदगी में कोई और गवारा नहीं,
मुझे साथ बस तुम्हारा ही चाहिए…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

मेरी एक छोटी सी बात तुम मान लो..
लंबा सफर है, हाथ मेरा तुम थाम लो…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

तुम्हारी याद का आना भी कमाल होता है..
कभी आकर देखना क्या हाल होता है…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

दिल में कितनी ख्वाहिशें हैं,
कैसे मैं तुमको समझाऊँ..
सामने मेरे तुम रहो,
मैं तुमको देखे जाऊँ…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

किसी वैद्य, हकीम या तांत्रिक का जोर नहीं चलेगा..
ये प्यार है मेरी जान, तुम्हारी जगह कोई और नहीं चलेगा…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

एक इबादत सी कर ली है हमने तुमसे इश्क करके..
तुम्हें याद किये बिना न दिन निकलता है, न शाम ढलती है…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️

दिल का तो अब बस,
यही एक काम है..
तुम्हें देखता है और कहता है,
हाँ अब मुझे आराम है…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

धीरे से लबों पर,
पिघला है यह सवाल..
तू ज्यादा खूबसूरत है,
या तेरा ख्याल…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

1 thought on “Romantic Love Shayari – Heart Touching Lovely Shayari (दिल छूने वाली प्यार भरी शायरी)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *