तुम आँखों की पलकों की तरह हो गए हो..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मिले बिना सुकून ही नहीं आता…
हर पल, हर साँस में,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तेरे साथ हूँ मैं..
बंद आँखों से महसूस कर,
तेरे पास हूँ मैं…
यूँ तो बहुतों ने चाहा होगा तुझे,
पर उन चाहतों में सबसे खास हूँ मैं..
तन्हा सी जिंदगी के सफर में,
तेरे जीने की इक आस हूँ मैं…
ख्यालों में जिसके तुम खोई हो हरदम,
चाहत भरी वो प्यास हूँ मैं..
बंद आँखों से महसूस कर,
तेरे पास हूँ मैं…
दिल हार बैठे तुझ पर,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
कर बैठे सब कुर्बान..
अब याद है बस तू ही,
तू ही सुबह और शाम…
सात फेरों का न हो तो न सही..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
पर रिश्ता तुमसे सात जन्मों का जरूर है…
मिला था एक दिल,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
जो तुम्हें दे दिया..
हजारों भी होते,
तो भी तुम पर वार देते…
उसने चुपके से मेरी आँखों पर हाथ रखकर पूछा,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
बताओ कौन हूँ मैं..
मैंने धीमे से मुस्कुराकर कहा,
मेरे जीने की वजह हो तुम…
कौन कहता है अलग-अलग रहते हैं हम और तुम..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हमारी यादों के सफर में हमसफर हो तुम…
नहीं आता तेरे प्यार को छिपाना मुझे..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तेरी खुशबू मेरी हर शायरी में बसा करती है…
तेरा-मेरा रिश्ता बेनाम सा..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
न हासिल, न जुदा..
न खोया, न पाया..
फिर भी दिल के बहुत करीब सा…
बहुत खूबसूरत है तुम्हारे साथ जिंदगी का सफर..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुम वहाँ से याद करते हो, तो हम यहाँ से मुस्कुराते हैं…
Nice 🙂