Romantic Love Shayari – Heart Touching Lovely Shayari (दिल छूने वाली प्यार भरी शायरी)

एक लम्हा, सौ सवाल..
सौ में सिर्फ तेरा ख्याल…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

बस तुम ही मेरे दिल की जिद हो..
न तुम जैसा चाहिए,
और न तुम्हारे सिवा चाहिए…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

कितना चाहता हूँ तुम्हें,
ये कभी कह नहीं पाता..
बस इतना जानता हूँ कि,
अब तेरे बिना रह नहीं पाता…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

इससे बड़ा क्या सबूत होगा मेरे प्यार का..
मैं खुद के लिए बिल्कुल लापरवाह हूँ,
पर मुझे तुम्हारी बहुत परवाह है…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

I Love you से भी ज्यादा प्यारे शब्द हैं..
I Love you too dear
और ये शब्द सिर्फ किस्मत वालों को ही सुनने को मिलते हैं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

जो तुम साथ नहीं..
तो मैं कुछ भी नहीं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

तुम साथ नहीं होते हो, तो बहुत खलता है..
प्यार कितना है तुमसे, ये पता चलता है…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

जब किसी को चाहो,
तो इतनी शिद्दत से चाहो..
कि वो न चाहते हुए भी तुम्हें ही चाहने लगे…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

कभी पढ़ो तो सही मेरी आँखों को..
यहाँ दरिया बहता है तेरे प्यार का…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

तेरी हँसी है मेरी खुशी,
तेरे आँसू है मेरा गम..
रहा नहीं जाता तेरे बिन,
प्यार इतना करते हैं हम…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

1 thought on “Romantic Love Shayari – Heart Touching Lovely Shayari (दिल छूने वाली प्यार भरी शायरी)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *