
बहुत खूबसूरत है तेरे इन्तजार का आलम..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
इस बेकरार दिल में प्यार बेहिसाब लिए बैठा हूँ…

तेरे प्यार में मैंने एक बात सीखी है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है…

किसी फूल में इतनी महक नहीं..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
जितना मुझमें तुम महकते हो…

मेरे सीने में एक दिल है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
उस दिल की धड़कन हो तुम…

जानते हो किसे कहते हैं जन्नत में घूमना..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुझे बाँहों में भर कर तेरे माथे को चूमना…

नहीं चाहिए कोई तुझसे बेहतर..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मुझे तेरे साथ ही सुकून मिलता है…

प्यार कहो या पागलपन,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मोहब्बत कहो या नादानियाँ..
तुम्हारी खुशियों में ही तो है,
मेरी खुशियों की कहानियाँ…

यादें तुम्हारी, बातें तुम्हारी,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
बस तुम्हारे ही फसाने हैं..
लो मान लिया है अब हमने,
हम तुम्हारे ही दीवाने हैं…

बस यूँ ही तुम मेरे खुश रहने की वजह बने रहना..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना…

तुम्हारे पास ही तो हूँ,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
जरा ख्याल करके देखो..
आँखों की जगह दिल का,
इस्तेमाल करके देखो…
Nice 🙂