खुद को तुझसे जोड़ लिया है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
बाकी सब तुझ पर छोड़ दिया है…
गम मिले या खुशियाँ,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुम आधा-आधा कर लेना..
मेरा प्यार कभी कम लगे,
तो तुम ज्यादा कर लेना…
बेहतर नहीं, बेहतरीन हो तुम..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मेरे दिल के बहुत करीब हो तुम…
कैसे करूँ खुद से जुदा तुझे..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मेरे अंदर भी बेशुमार है तू…
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुझसे ही शुरू और तुझ पर ही खत्म…
ताबीज जैसे हो तुम तो..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
गले लगाते ही सुकून आ जाता है…
तेरी मुस्कुराहटों पर हम अपनी साँसें भी वार जाएँ..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तू जो संग चले हमारे, हम ये दुनिया भी हार जाएँ…
तुझे सोचता हूँ और तुझे ही लिखता हूँ,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मैं तेरे ही ख्यालों में दिनभर खोया रहता हूँ..
ये शायरी तो बस तुझे याद करने का बहाना है,
मैं तो इन अल्फाजों में भी बस तुझे ही ढूँढता रहता हूँ…
यूँ तो मुझे इश्क में कोई दिलचस्पी नहीं..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मगर मेरी शायरी का सबसे अजीज किरदार हो तुम…
निगाहों से तुम्हारे दिल पर पैगाम लिख दूँ..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुम कहो तो अपनी रूह तुम्हारे नाम लिख दूँ…
Nice 🙂