सीने से लगाकर तुम्हें,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मुझे बस इतना ही कहना है..
अब जिंदगी भर मुझे,
तुम्हारे ही साथ रहना है…
दिल में तेरी ही चाहत,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
लबों पर तेरा ही नाम है..
तू मुझसे प्यार कर या न कर,
मेरी जिंदगी अब तेरे ही नाम है…
मैं बन जाऊँ रेत,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुम लहर बन जाना..
भरकर मुझे अपनी बाँहों में,
अपने संग ले जाना…
अपना ख्याल रखा करो..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
माना की जिंदगी तुम्हारी है,
पर जान तो हमारी है…
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएँगे..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
साथ जब तुम हो तो हम दुःख को भी हराएँगे…
नशा था तेरे प्यार का जिसमें हम खो गए..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हमें पता भी न चला कब हम तेरे हो गए…
छोटी सी एक बात है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मेरी हर खुशी तेरे साथ है…
बताऊँ कितने खास हो तुम..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तपती गर्मी में आईसक्रीम सा स्वाद हो तुम…
अल्फाज तो जमाने के लिये है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनाएँगे…
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है…
Nice 🙂