Sad Shayari – Broken Heart (दर्द भरी शायरी)

काश ! तुम आकर मुझसे कह दो…
मैं भी तन्हा हूँ,
तुम बिन..
तुम्हारी तरह..
तुम्हारे लिए..
तुम्हारी कसम…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

मैं मर भी जाऊँ तो कफन से आती रहेगी..
तुम्हारी खुशबू मेरे बदन से आती रहेगी…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

पता है…
अल्फाज भी रोते हैं कभी-कभी..
लेकिन उनकी सिसकियाँ लिखने वाला ही सुन सकता है,
पढ़ने वाला नहीं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

सीख जाओ किसी के प्यार की कदर करना..
कहीं कोई बिखर न जाए तुम्हें अहसास दिलाते-दिलाते…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

फिर न सिमटेगी मोहब्बत,
जो बिखर जाएगी..
जिंदगी जुल्फ नहीं,
जो फिर से सँवर जाएगी…
थाम लो हाथ उसका,
जो प्यार करे तुमसे..
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं,
बस गुजर जाएगी…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

बादल तो एक बार बरस के थम जाते हैं..
मेरी आँखे तो तेरी याद में हर रोज बरसती हैं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

पत्थर नहीं हूँ मैं,
मुझमें भी नमी है..
दर्द बयाँ नहीं करता,
बस इतनी सी कमी है…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

वक्त रहते कदर कर लो उसकी,
जो तुम्हें शिद्दत से चाहता हो..
क्योंकि बड़ी मुद्दत से मिलते हैं,
ये शिद्दत से चाहने वाले…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

प्यार तुमसे बेइंतहा है सनम..
हजार दफा भी दिल तोड़ोगे,
तब भी तुमको ही चाहेंगे हम…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

गम के सैलाब में,
कभी-कभी इस कदर डूब जाते हैं..
मरे हुए लोग ही नहीं,
जिंदा भी फिर कभी लौटकर नहीं आते…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *