Sad Shayari – Broken Heart (दर्द भरी शायरी)

गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊँ तो मुझको मना लेना..
कल का क्या पता हम हो न हो,
इसलिए जब भी मिलूँ प्यार से गले लगा लेना…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

काश ! कभी तुम मुझे गले लगाकर कहो..
इतना क्यों डरते हो पागल,
मैं तुम्हारी ही तो हूँ…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

दर्द भी वही देते हैं, जिन्हें हक दिया जाता है..
वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी माफी माँग लेते हैं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

आँसू छुपा रहा हूँ तुमसे,
दर्द बताना नहीं आता..
बैठे-बैठे भीग जाती है पलकें,
दर्द छुपाना नहीं आता…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

केवल अल्फाज ही नहीं लिखते,
उनमें दर्द भी पिरोते हैं..
हम वो शायर हैं साहब,
जो कलम से भी रोते हैं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

अपनी बातों को मनवाने के लिए लड़ता हूँ..
मैं आज भी छोटा बच्चा हूँ, रो पड़ता हूँ…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

रोज-रोज जलते हैं,
फिर भी खाक नहीं होते..
अजीब हैं कुछ ख्वाब भी,
बुझकर भी राख नहीं होते…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

सुना बहुत था,
मगर आज मैंने जाना भी..
बहुत मुश्किल है,
खुशी के बगैर हँसना भी…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

जीत लेता हूँ हजारों लोगों का दिल शायरी करके..
लेकिन लोगों को क्या पता, अन्दर से कितना अकेला हूँ मैं…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे..
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधों पर…

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *