कोई दुआ, न रोशनी, न भूख-प्यास लगे..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
मैं अपना साया भी देखूँ तो अब उदास लगे…
मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नजर आएगी..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुम्हें देखकर तो हम मुस्कराने लगते हैं…
ये जो तुम बात-बात पर नाराज होते हो न..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
देख लेना मेरे बाद कोई मनाने नहीं आएगा…
सुना रहा था कोई अपने दर्द की दास्तान मुझको..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
फफक कर रो दिया वो जब मैंने उसे अपना हाल बताया…
तुम्हें उदास देखकर मैं टूट जाता हूँ..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
खुद अपने आप से बहुत ज्यादा रूठ जाता हूँ…
तेरे साथ को तरसे,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तुझसे बात को तरसे..
हम तेरे होकर भी,
तुझसे एक मुलाकात को तरसे…
अजीब कशमकश में है ये जिंदगी..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
हम जिसे चाहते हैं उसे पा नहीं सकते,
और इतना चाहते हैं कि उसे भुला नहीं सकते…
हर पल तड़पाती रहती है यादें तेरी..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
बताओ वो कौनसा लम्हा है, जिसमें तुम नहीं…
ख्वाब ही ख्वाब कब तक देखूँ..
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
काश ! तुझको भी एक झलक देखूँ…
खाओ कसम मेरे सनम,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
रात को सपनों में आओगे..
दिन में तो बहुत रुलाते हो तुम,
मगर सपनों में गले लगाओगे…