रात मे जुगनू की जगमगाहट,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आसमान में तारों की झिलमिलाहट..
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे खूबसूरत है आपके चेहरे की मुस्कराहट…
Good Night
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है..
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है…
Good Night
दिल में मेरे रहते हो आप,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
सपनों में भी आते रहना..
खुशी से बीते जिंदगी आपकी,
नींद में भी मुस्कराते रहना…
Good Night
होंठ कह नहीं सकते फसाना दिल का,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
शायद नजर से हमारी बात हो जाए..
इस उम्मीद में करते हैं इंतजार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये…
Good Night
आकाश के तारों में खोया है संसार सारा,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
लगता है प्यारा एक-एक तारा..
उन तारों में सबसे प्यारा एक ही सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा…
Good Night
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
तारों को दिया निगरानी का काम..
आई है यह रात सुहानी लेकर,
एक प्यारा सपना आपकी आँखों के नाम…
Good Night