Good Night Shayari (शुभरात्रि शायरी)

रात मे जुगनू की जगमगाहट,
आसमान में तारों की झिलमिलाहट..
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे खूबसूरत है आपके चेहरे की मुस्कराहट…
Good Night

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है..
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है…
Good Night

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

दिल में मेरे रहते हो आप,
सपनों में भी आते रहना..
खुशी से बीते जिंदगी आपकी,
नींद में भी मुस्कराते रहना…
Good Night

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

होंठ कह नहीं सकते फसाना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए..
इस उम्मीद में करते हैं इंतजार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये…
Good Night

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

आकाश के तारों में खोया है संसार सारा,
लगता है प्यारा एक-एक तारा..
उन तारों में सबसे प्यारा एक ही सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा…
Good Night

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम..
आई है यह रात सुहानी लेकर,
एक प्यारा सपना आपकी आँखों के नाम…
Good Night

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *