Happy New Year Wishes (Hindu Nav Varsh)

Hindu Nav Varsh Wishes :- इस बार हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत २०८२ की शुरुआत 30 मार्च 2025 से हो रही है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है। इस पावन अवसर पर अपने सगे-संबंधियों, मित्रों और प्रियजनों को शुभकामनाएँ देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास कोट्स, मैसेज और विश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने प्रियजनों को हिंदू नववर्ष 2082 एवं चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएँ दे सकते हैं।

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

http://www.shayaribhandar.in

रिद्धि दे, सिद्धि दे, वंश में वृद्धि दे..
ह्रदय में ज्ञान दे, चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे..
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर..
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे, जग में जीत दे..
माया दे, साया दे और निरोगी काया दे..
मान-सम्मान दे, सुख-समृद्धि और ज्ञान दे..
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें…
आपको सपरिवार चैत्र नवरात्र एवं नव वर्ष विक्रम संवत २०८२ की हार्दिक शुभकामनाएँ

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

नव संवत्सर का अवसर है, नव है ये प्रकाश..
नव पल्लव है, नव जीवन है, नव है ये विश्वास…
।। चैत्र नवरात्र एवं नव संवत्सर 2082 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना..
सब दुःख-दर्द अपने भूलाकर,
सबको अपने गले लगाना…
।। चैत्र नवरात्र एवं नव संवत्सर 2082 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
https://shayaribhandar.in/category/love-shayari/

नव वर्ष की पावन बेला में,
आपको यही है शुभ सन्देश..
वर्ष का हर दिन आए,
लेकर आपके जीवन में खुशियाँ विशेष…
आपको सपरिवार चैत्र नवरात्र एवं नव संवत्सर २०८२ की हार्दिक शुभकामनाएँ

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

जब तक तुमको न देखूँ ,
मेरे दिल को करार नहीं आएगा..
तुम बिन तो जीवन में मेरे,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा…
।। चैत्र नवरात्र एवं नव संवत्सर 2082 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

फूल है गुलाब का,
सुगंध तो लीजिए..
पहला दिन है नये साल का,
शुभकामनाएँ तो स्वीकार कीजिए…
।। चैत्र नवरात्र एवं नव संवत्सर 2082 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *