Bhai Dooj Wishes In Hindi

खुशनसीब होती है वो बहिन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है..
भाई चाहे छोटा हो या बड़ा,
पर हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
भाई-बहिन का ये रिश्ता तो बहुत ही खास होता है…
।। भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

आरती की थाली मैं सजाऊँ,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊँ..
भाई तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना मैं करूँ,
संकट न आए कभी तुझ पर ऐसी प्रार्थना मैं करूँ…
।। भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

भाई दूज का दिन है,
भाई-बहिन के प्यार का..
मिठाई की मिठास का,
और प्यारे से उपहार का…
।। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

बहिन चाहे भाई का प्यार,
चाहे मिले न कोई उपहार..
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
भाई को मिले खुशियाँ अपार…
।। भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

भाई दूज का पावन त्यौहार तो है बहुत ही खास..
हमेशा आपके जीवन में बनी रहे इस रिश्ते की मिठास…
।। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

चंदन का टीका, नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहिन का प्यार..
खुशी से मनाएँ हम भाई दूज का त्यौहार…
।। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

रोली चंदन और तिलक से,
पर्व मनाने आई है बहना..
भाई-बहिन का रिश्ता है सबसे प्यारा,
भैया दूज का पर्व है सबसे न्यारा…
।। भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

पुरानी यादें, पुरानी बातें,
भाई-बहिन की वो प्यारी शरारतें..
कर लो आज फिर से ताजा,
अपनी बहिन से मिलने को भाई तू जल्दी से आजा…
।। भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन,
प्रेम और विश्वास का बंधन..
तेरे माथे पर लगाऊँ चंदन,
तेरी खुशियों के लिए करती हूँ मैं वंदन…
।। भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔❄️🪔

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *